Varanasi Weather : बादलों ने गर्मी और उमस से दिलाई राहत, इस सप्ताह एक्टिव होगा मानसून, अच्छी बारिश के आसार
वाराणसी। पिछले सप्ताह तीखी धूप और उमस भरी गर्मी झेल चुके काशीवासियों को इस सप्ताह राहत मिल सकती है। रविवार को बादलों की सक्रियता की वजह से गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस सप्ताह मानसून फिर एक्टिव होगा। दक्षिण की तरफ गए बादल लौटेंगे और अच्छी बारिश कराएंगे। इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी।
पिछले सप्ताह मानसून ब्रेक की स्थिति रही। पूरे सप्ताह आसमान साफ रहा। सुबह से ही तीखी धूप खिल जा रही थी। गर्मी और उमस के चलते लोग परेशान रहे। रविवार को मौसम के करवट ली और सुबह से ही आसमान में बादलों की सक्रियता दिखी। इससे तापमान में कमी आई। वहीं उमस से भी लोगों को राहत मिली। रविवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस सप्ताह मानसून सक्रिय हो सकता है। इससे अच्छी बारिश होगी। बारिश न होने से लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं। वहीं धान की रोपाई में जुटे किसानों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों को झमाझम बारिश का इंतजार है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।