Varanasi Weather : आसमान में बादलों ने जमाया डेरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानिये कब होगी बारिश
वाराणसी। जुलाई के तीसरे सप्ताह में तीखी धूप व उमस ने लोगों को बेहाल किया, लेकिन इस सप्ताह मौसम बदल गया है। बुधवार को आसमान में बादल छाए हैं। मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी।
जुलाई के दूसरे सप्ताह तक मानसून मेहरबान रहा और रुक-रुककर हल्की से तेज बारिश होती रही। हालांकि जुलाई के तीसरे सप्ताह में मानसून कमजोर पड़ गया। वहीं तीखी धूप और उमस लोगों को बेहाल करने लगी। हालांकि रविवार की शाम से मौसम ने करवट ली। तेज पुरवा हवा के साथ बादलों की सक्रियता दिखने लगी। इससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली।
मंगलवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं सोमवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया था। बुधवार को भी आसमान में बादलों की आवाजाही रही। इससे गर्मी और उमस कम रही।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस सप्ताह बारिश के आसार हैं। तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इस सप्ताह हल्की से तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने यूपी समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।