Varanasi Weather : तेज धूप खिली पर सर्दी बरकार, शाम ढलते ही बढ़ गई गलन, जानिये आगे के मौसम का हाल 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार काशी में सूरज की झलक तो दिखाई दी, लेकिन सर्दी का असर अभी भी बरकरार है। रिकॉर्ड तोड़ ठंड के बीच शुक्रवार को धूप खिलने से तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। शनिवार को भी सुबह से ही धूप खिल गई। इससे लोगों को ठंड से राहत मिली। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते तापमान में वृद्धि हुई है। आसमान में बादल छा सकते हैं। हालांकि बारिश के आसार नहीं हैं। 

123

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को तेज धूप की वजह से अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दिनों की तुलना में थोड़ा अधिक रहा। हालांकि, न्यूनतम तापमान अभी भी कम बना हुआ है। गुरुवार को न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस और शुक्रवार को 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इससे साफ है कि दिन में भले ही धूप से राहत मिली हो, लेकिन रात और सुबह के समय ठंड का प्रकोप जारी है।

123

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहले शहर में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता भी काफी कम हो गई। कई इलाकों में दृश्यता घटकर मात्र 350 मीटर तक सिमट गई, जिससे सुबह के समय आवागमन प्रभावित हुआ। ठंडी हवाओं के चलते लोगों को अभी भी अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है।

123

धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में सुबह और रात की ठंड अभी बनी रह सकती है। ऐसे में नागरिकों को सतर्क रहने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है।

Share this story