Varanasi Weather : बारिश के बाद औसत से नीचे तापमान, हवा में नमी बरकरार, इस सप्ताह बारिश के आसार
वाराणसी। मानसून की दस्तक के बाद वाराणसी और आसपास के इलाकों में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। शनिवार को जहां शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक झमाझम बारिश हुई, वहीं रविवार को दिनभर तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया। हवा न चलने की वजह से गर्मी और अधिक महसूस हुई। हालांकि, देर रात करीब 12 बजे एक बार फिर बारिश शुरू हो गई, जिससे लोगों को काफी राहत मिली।

शनिवार को दोपहर बाद हुई तेज बारिश ने बीते सप्ताह की भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को कुछ राहत दी थी। रविवार की सुबह हल्के बादलों की आवाजाही जरूर देखने को मिली, लेकिन दोपहर होते-होते मौसम साफ हो गया और तेज धूप निकल आई। इससे पूरे दिन उमस बनी रही। वहीं, रात होते-होते एक बार फिर मौसम ने करवट ली और शहर के लहरतारा, चांदपुर, महमूरगंज, बरेका समेत कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई।

मौसम में आए इस बदलाव का असर तापमान पर भी साफ नजर आया। रविवार को अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य औसत से 2.8 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 0.7 डिग्री कम रहा। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि फिलहाल मानसून की सक्रियता बनी हुई है। आगामी सप्ताह में भी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी, जिससे गर्मी और उमस से कुछ हद तक राहत मिलती रहेगी।

