Varanasi Weather: फरवरी में ही अप्रैल जैसी गर्मी, यूपी में वाराणसी सबसे गर्म, जानिए आने वाले दिनों में मौसम का हाल

सोमवार को वाराणसी प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा, जहां अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस असामान्य गर्मी का कारण पश्चिमी विक्षोभ को माना जा रहा है, जो मौसम में बदलाव ला रहा है।
पश्चिमी यूपी में बारिश, पूर्वी यूपी में बादल छाए रहने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी यूपी में मंगलवार और बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहने की संभावना है, जिससे तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते पुरवाई हवाएं अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर आ रही हैं, जिससे पश्चिमी यूपी में बारिश होने की संभावना है।
राजधानी लखनऊ में भी होगी बादलों की आवाजाही
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर राजधानी लखनऊ पर भी पड़ सकता है। यहां अगले 48 घंटों में बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी, जिससे दिन के तापमान में कुछ गिरावट आ सकती है।
क्या कहते हैं जानकार?
यूपी में मौसम में हुए अचानक बदलाव को लेकर मौसम के जानकारों का कहना है कि अभी से ही इतनी गर्मी आने वाले समय के लिए ठीक नहीं है। यह आने वाले समय में भीषण गर्मी का संकेत है। इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ ही लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका असर पड़ेगा।