Varanasi Weather: संभलकर रहें अगले 48 घंटे, मौसम विभाग ने वाराणसी समेत यूपी के कई जिलों में जारी किया हीट वेव का अलर्ट
एक ओर जहां गर्मी में लोग मानसून की आस लगाए बैठे हुए हैं। वहीँ मौसम विभाग ने भी वाराणसी समेत कई जनपदों में अगले 48 घंटे हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के कई जिलों में हीट वेव का असर देखने को मिलेगा।
वाराणसी में इस समय 15 से 20 किमी प्रतिघंटे की रफ़्तार से गर्म हवा चल रही है। अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं पिछले 23 दिनों से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार बना हुआ है। इससे पहले 23 मई को अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। अब लोग गामी से राहत पाने का इंतज़ार कर रहे हैं। मई के अंतिम सप्ताह में तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस पहुंचने के बाद 140 साल का रिकॉर्ड टूट गया था। इसके बाद से ही तापमान में बढ़ोतरी का क्रम जारी है।
जून में पिछले 10 दिन से हर दिन लू इस कदर चल रही है कि दिन में बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। शनिवार का मौसम पिछले दो-तीन दिन से अधिक गर्म रहा। रात 9 बजे भी 38 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो० मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि मानसून की सक्रियता थोड़ी बहुत देखने को मिल रही है। सब कुछ ठीक रहा तो 20 जून तक मानसून की दस्तक हो सकती है।
मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से इसकी जानकारी दी गयी। विभाग ने लोगों को सचेत रहने की चेतावनी दी है। इसी बीच विभाग ने भी लोगों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को घरों में रहने के लिए कहा है। यदि आवश्यकता हो, तभी घर से बाहर निकलने के निर्देश दिए हैं।
इस जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के वाराणसी, चंदौली, आगरा, औरेया, बांदा, भदोही, चित्रकूट, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, हमीरपुर, जालौन, जौनपुर, झाँसी, कानपूर, कौशांबी, ललितपुर, महोबा, मिर्ज़ापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली व सोनभद्र में मौसम अभी और कहर बरपायेगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।