Varanasi Weather : वाराणसी में हुई 20 मिलीमीटर बारिश, अगले चार दिनों तक बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मानसून आने के बाद पहली बार शुक्रवार को वाराणसी में तेज बारिश हुई। दोपहर बाद शुरू हुआ बारिश का दौर रात तक जारी रहा। करीब 20 मिलीमीटर बरसात हुई। इससे शहर में जगह-जगह सड़कों और गलियों में पानी भर गया। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

शुक्रवार की सुबह के वक्त भी धूप-छांव का खेल जारी था। दोपहर में अचानक काले बादल उमड़ने लगे और बारिश शुरू हुई। दोपहर बाद शुरू बारिश का दौर रात तक जारी रहा। रुक-रुककर बारिश होती रही। इससे शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

rain

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को जिले में लगभग 20 मिलीमीटर से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे अधिकतम तापमान 36 डिग्री से गिरकर 28 डिग्री तक आ गया। न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री दर्ज किया गया। हवा की रफ्तार 26 किलोमीटर प्रति घंटे रही, जिससे कुछ राहत महसूस की गई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले चार दिनों तक बनारस में इसी तरह हल्की बारिश होती रहेगी।

rain

Share this story