वाराणसी : इन इलाकों में कुछ समय के लिए बंद रहेगी जलापूर्ति, भेलूपुर रेलवे जल पंपिंग स्टेशन पर पंप फिटिंग का कार्य शुरू

 इन इलाकों में कुछ समय के लिए बंद रहेगी जलापूर्ति
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी, जलकल विभाग, नगर निगम, भेलूपुर, वाराणसी ने एक अधिसूचना जारी कर सूचित किया है कि भेलूपुर रेलवे जल पंपिंग स्टेशन नंबर-3 पर पंप फिटिंग का कार्य शुरू किया जा रहा है। इस कार्य के कारण 5 जून 2025 को संध्याकाल से भेलूपुर क्षेत्र में जलापूर्ति बंद रहेगी।

: इन इलाकों में कुछ समय के लिए बंद रहेगी जलापूर्ति, भेलूपुर रेलवे जल पंपिंग स्टेशन पर पंप फिटिंग का कार्य शुरू

जलकल विभाग ने बताया कि इस कार्य के तहत भेलूपुर, शिवाला, अस्सी, सिगरा, महमूरगंज, चेतक, गोदौलिया, बेनिया, कबीरचौरा, खोजवां, लंका, तुलसीपुर, चौकाघाट, मलदहिया, लहुराबीर और आस-पास के क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। विभाग ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस दौरान वैकल्पिक जल व्यवस्था का प्रबंध कर लें।

: इन इलाकों में कुछ समय के लिए बंद रहेगी जलापूर्ति, भेलूपुर रेलवे जल पंपिंग स्टेशन पर पंप फिटिंग का कार्य शुरू

जलकल विभाग ने यह भी आश्वासन दिया है कि कार्य पूरा होने के बाद जलापूर्ति को जल्द से जल्द सामान्य कर दिया जाएगा। इस असुविधा के लिए विभाग ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है।

Share this story