हाल-ए-बनारस: सीवर लाइन और नाला जाम होने से सड़क पर बह रहा पानी, जलजमाव से कई घरों में घुसा, बारिश के पहले अधिकारियों ने नहीं ली सुध

varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मंगलवार आधी रात शहर में हुई मूसलाधार बारिश से कई क्षेत्रों की सीवर व्यवस्था चरमरा गयी। सीवर लाइन ओवर फ्लो होने के कारण के कारण कई क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

varanasi

बुधवार को कई इलाकों में बारिश का पानी लगा रहा। सड़कों-गलियों में बारिश का पानी लग गया। सीवर जाम की समस्याएं उत्पन्न हो गईं। जिसके साथ ही नगर निगम और जलकल की पोल भी खुल गई। बारिश से पहले साफ सफाई, नाली सफाई, सीवर सफाई को लेकर दावे कर रहा था परंतु जमीनी हकीकत का बिल्कुल अलग दिखाई। लोग अपनी और सीवर के पानी के बीच होकर गुजरते दिखे। 

varanasi

लोगों के लिए यह बारिश किसी आफत से काम नहीं थी। शहर भर में लोक नगर निगम और जलकल को कोसते नजर आए। जिधर देखिए पानी ही अपनी नजर आ रहा है। इसी बीच ककरमत्ता उत्तरी क्षेत्र (वार्ड नं० 38) की हालत अत्यंत दयनीय हो गयी। यहां सड़कों से लेकर गलियों तक जलजमाव से लोग त्रस्त नजर आए।

varanasi

ककरमत्ता उत्तरी वार्ड नंबर 38 की रहने वाली उर्मिला देवी, गुलाबी देवी, सुरेखा, रूपा देवी, सुंदरी, मोहम्मद वकील अंसारी, और मुन्नालाल पटेल का कहना है कि बरसात के कारण हम लोगों के घरों में पानी घुस गया है। जिसके कारण हम लोगों को काफी समस्याएं हो रही है। हम लोगों के घरों के पास तालाब है, जिसमें बरसात का पानी इकट्ठा हुआ है और इस तालाब का गंदा पानी और बरसात का पानी हम लोगों के घरों में चला गया है। जिससे काफी समस्याएं उत्पन्न हो गई है। इकट्ठा होने का मुख्य कारण सीवर लाइन चोक होना बताया।

varanasi

लोगों का कहना था कि बरसात से पहले ही हम लोगों ने इसकी शिकायत जलकर नगर निगम सहित अन्य स्थानों पर की थी, परंतु फीवर लाइन साफ नहीं किया गया। जिसके कारण बरसात का पानी यहां से निकल नहीं पाया और धंधा पानी हम लोगों के घरों में घुस गया। हम लोगों को सोने उठने बैठने नहाने बच्चों को स्कूल जाने में समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। 

varanasi

वहीं लोगों ने बताया कि इतना ही नहीं गली में भी पानी भर गया है और हम लोग इस भरे हुए पानी के बीच से आने जाने को विवश है। उन लोगों ने यह भी बताया कि अभी भी पानी हम लोगों के घरों के आसपास जमा है वह कुछ लोगों के घरों में पानी घुस गया है। यहां पर जितने भी हैंडलूम है सब बंद पड़े हैं। इसका शिकायत पार्षद और विधायक से भी की गयी। पार्षद प्रतिनिधि यहां पर आए थे और घूम कर चले गए। उन लोगों ने यह भी बताया कि इस गंदे पानी के कारण कई रोग फैलने की आशंका भी रहती है। वहीं लोगों ने बताया कि डेंगू मलेरिया जैसे घातक रोग भी फैल सकते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस गंदे पानी के कारण पैरों में खुजली भी होने लग रही है।

देखें तस्वीरें -

varanasi

varanasi

varanasi

varanasi

varanasi

varanasi

varanasi

varanasi
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story