वाराणसी : G-20 की तैयारी में मददगार बनेंगी स्वयंसेवी संस्थाएं, कवि सम्मेलन व बैठकों के जरिये करेंगे प्रचार-प्रसार

वाराणसी। अप्रैल माह से होने वाले G-20 आयोजन की तैयारी में जिला प्रशासन जुटा है। इसी क्रम में जिला राइफल क्लब की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा व स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनी। अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) गुलाबचंद्र ने स्वयंसेवी संस्थाओं से कवि सम्मेलन व बैठकों का आयोजन कर G-20 के व्यापक प्रचार-प्रसार में सहयोग मांगा। संस्थाओं की ओर से सहयोग का भरोसा दिलाया गया।
प्रत्येक संगठन के सक्रिय कार्यकर्ताओं की सूची स्थल सहित निर्धारित करने की अपेक्षा की गई। प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई, झालर, साज-सज्जा, एलईडीयुक्त बोर्ड लगाए जाने पर जोर दिया गया। संगठनों को कवि सम्मेलन तथा बैठकों के माध्यम से जी-20 का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए गए। विभिन्न देशों के राष्ट्रीय ध्वज पहले से संरक्षित करने को कहा गया।
बैठक में उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नीरज मिश्रा, डिविजनल वार्डेन संजय राय, वीवी सुंदर शास्त्री, कन्हैया लाल, मंगला प्रसाद गुप्ता, सीबी सिंह, डिप्टी डिविजनल वार्डेन अरविन्द विश्वकर्मा, श्रीभाल शास्त्री, एडीसी इरफानुल होदा, विवेक कुमार, विनय कुमार मिश्रा,अयन बोस, अमीरूल्लाह, अरूण जायसवाल, वसीम खां,जय प्रकाश जायसवाल, पुर्णेन्दु हलधर,नवीन प्रधान, निजामुद्दीन, डा.लियाकत अली, सच्चिदानंद, चंद्रकला सोनम प्रसाद आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।