वाराणसी : कोहरा के चलते जीरो हुई विजिबिलिटी, परिवहन व्यवस्था ध्वस्त, ट्रेनें 15 घंटे लेट, 12 फ्लाइट निरस्त 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गुरुवार को घना कोहरा के चलते विजिबिलिटी जीरो रही। इसके चतलते परिवहन व्यवस्था ध्वस्त हो गई। ट्रेनें 15 घंटे तक लेट रहीं। वहीं 12 फ्लाइटों को निरस्त करना पड़ा, जबकि 10 लेट और पांच डायवर्ट की गईं। 

बुधवार की शाम कोहरा शुरू हुआ, जो रात बढ़ने के साथ घना होता गया। स्थिति यह थी कि गुरुवार की रात दो बजे से ही विटिबिलिटी जीरो हो गई। सुबह 10 बजे तक यही हाल रहा। पूरा शहर कोहरा की चपेट में रहा। इसके चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। वाराणसी कैंट स्टेशन पर रात 11 बजे पहुंचने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस 15 घंटे लेट दूसरे दिन दोपहर 3.15 बजे आई। इसी प्रकार शिवगंगा आठ, दिल्ली बनारस सुपरफास्ट 12 घंटे की देरी से बनारस पहुंची। 

शिवगंगा व वंदेभारत निरस्त 
गुरुवार की सुबह वाराणसी कैंट से रवाना होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस रात साढ़े नौ बजे रवाना हुई। इसलिए ट्रेन को शुक्रवार को निरस्त किया गया है। इसी प्रकार शिवगंगा एक्सप्रेस को भी निरस्त कर दिया गया है। 

इन ट्रेनों पर भी असर 
अर्चना एक्सप्रेस पांच घंटे लेट
फरक्का एक्सप्रेस सात घंटे लेटॉ
कोटा-पटना सात घंटे लेट
स्वतंत्रता सेनानी 13 घंटे लेट
काशी महाकाल 12 घंटे लेट
काशी एक्सप्रेस 6 घंटे लेट
जलियावाला बाग एक्सप्रेस 8 घंटे लेट
बेगमपुरा एक्सप्रेस 6 घंटे लेट
महानगरी एक्सप्रेस 3 घंटे लेट
साबरमती एक्सप्रेस 4 घंटे लेट
पंजाब मेल 5 घंटे लेट
कोलकाता एक्सप्रेस 7 घंटे लेट 

फ्लाइट रही प्रभावित 
लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कोहरा के चलते विमानों का आवागमन प्रभावित रहा। कोहरा के चलते दोपहर 12 बजे तक रनवे पर कोई विमान उतर नहीं सका। पांच विमानों को अलग-अलग एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया गया। इसके चलते यात्रियों ने खूब हंगामा किया। वहीं एक दर्जन फ्लाइट को निरस्त कर दिया गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story