वाराणसी : मतगणना स्थल पर सुरक्षा का चक्रव्यूह, 200 मीटर दूर खड़े होंगे वाहन, सीपी और डीएम ने देखी तैयारी 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी में जुट गया है। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा का त्रिस्तरीय चक्रव्यूह बनाया गया है। मतगणना स्थल पर आने वाले लोगों के वाहन 200 मीटर दूर ही खड़े किए जाएंगे। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल व जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने शनिवार को पहड़िया मंडी का निरीक्षण कर तैयारी देखी। 


पुलिस कमिश्नर ने बताया कि 4 जून को सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी। इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा का चक्रव्यूह बनाया गया है। इनर काडर, मिडिल काडर और आउटर काडर। इनर काडर में पैरामिलिट्री फोर्स रहेगी। मिडिल काडर में पीएसी के जवान तैनात रहेंगे और आउटर काडर में सिविल पुलिस की तैनाती की जाएगी। सुरक्षाकर्मी हमेशा मुस्तैद रहेंगे। 

vns
उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान जो लोग यहां आएंगे उनके वाहन 200 मीटर दूर खड़े होंगे। उनको पैदल चलकर आना होगा। मतगणना केंद्र के मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। यदि कोई मोबाइल लेकर आएगा तो उसे मतगणना स्थल के बाहर ही रखना होगा। इसी तरह हथियार, ज्वलनशील पदार्थ ले जाना भी प्रतिबंधित रहेगा। मीडिया के लिए गेट नंबर 1 और गेट नंबर 3 से राजनीतिक दलों के एजेंट को प्रवेश दिया जाएगा। 

vns
उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र के अंदर जाने वालों की बाकायदा चेकिंग की जाएगी। किसी को विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। इसके अलावा गैजटेड ऑफिसर नजर रखे हुए हैं। सीसीटीवी कैमरा 5-10 मिनट के लिए बंद होने को लेकर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यहां पर पॉलीटिकल लीडर्स भी बैठे हुए हैं और एजेंट भी बैठकर देख-रेख कर रहे हैं। पैरामिलिट्री भी निगरानी कर रही है सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं किसी भी लेयर में एक या दो मिनट का टेक्निकल फॉल्ट आता है तो उसे कोई व्यवस्था बिगड़ नहीं रही है, जो टेक्निकल फाल्ड होगा, उसे तत्काल ठीक कराया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story