वाराणसी : मैजिक के धक्के से सब्जी विक्रेता की मौत, नाराज ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, पुलिस से झड़प  

vns
WhatsApp Channel Join Now

- बेकाबू मैजिक सब्जी विक्रेता को धक्का मारने के बाद पेड़ से टकराकर पलटी 
- परिजनों व ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर ढाई घंटे तक किया चक्काजाम
- मार्ग पर लगी रही वाहनों की कतार, पुलिस अफसरों ने समझाकर कराया शांत

 

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के कछवां-कपसेठी मार्ग पर डोमैला गांव के सामने रोड पर सोमवार की तड़के रोड के किनारे खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहे सब्जी विक्रेता मैजिक के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने गंभीर अवस्था में घायल को एंबुलेंस से भदवर स्थित हेरिटेज अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही सब्जी विक्रेता ने दम तोड़ दिया। घटना से नाराज ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुटी रही। इस दौरान कई बार पुलिस से झड़प भी हुई। 

vns

डोमैला गांव निवासी जीतलाल सोनकर सड़क किनारे खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच कछवां रोड के तरफ से आ रही तेज रफ्तार मैजिक ने धक्का मारते हुए कुछ दूर पर जाकर पेड़ से टकराकर पलट गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे मिर्जामुराद थाना प्रभारी अजयराज वर्मा, कछवां रोड चौकी प्रभारी जगदम्बा सिंह और परिजनों ने गम्भीर रूप से घायल युवक को एम्बुलेंस से इलाज हेतु भदवर स्थित हेरिटेज अस्पताल पहुंचाया, लेकिन युवक की रास्ते में मौत हो गई। 

vns

घटना के बाद चालक मैजिक वाहन छोड़कर भाग गया। मैजिक में मौजूद जौनपुर के युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौप दिया। वहीं शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। मृतक के परिजनों को मुआवजा देने व मुकदमा लिखकर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार राजातालाब संग्राम सिंह के साथ कपसेठी, राजातालाब व जंसा की फोर्स मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों व परिजनों के समझाने में लगे रहे, लेकिन किसी तरह परिजन मानने को तैयार नही थे। 

ग्रामीणों व पुलिस के बीच जमकर झड़प भी हुई। करीब ढाई घण्टे बाद एसीपी राजातालाब ने परिजनों के सामने एसडीएम राजातालाब से बात कर मृतक युवक के परिजनों को मुआवजा के रूप में पांच लाख की आर्थिक सहायका व मैजिक चालक के खिलाफ मुकदमा लिखकर कड़ी कार्रवाई करने के आश्वासन देकर शांत कराया। इसके बाद परिजन मानें और चक्काजाम समाप्त हुआ। 

जीतलाल तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। अप्रैल महीने में ही युवक की शादी हुई थी। मृतक के मौत की सूचना मिलते ही पत्नी लक्ष्मीना देवी घटनास्थल पर पहुंच पति के शव से लिपटकर रोने बिखलने लगी। वहीं मां रानी देवी का रो-रोकर बुरा हाल रहा। मृतक के पिता अशोक सोनकर के तहरीर पर मिर्जामुराद पुलिस ने मैजिक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहन को कब्जे में लेने के साथ ही मैजिक में मौजूद दोनों युवक से पूछताछ कर रही है। युवको ने पुलिस को बताया कि मैजिक में मुर्गा लोड करने कपसेठी की तरफ जा रहे थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story