वाराणसी : आईपी मॉल के पास अवैध निर्माण पर वीडीए ने की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

ं
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने उपाध्यक्ष के निर्देश पर आज चेतगंज वार्ड में जोन-3 की प्रवर्तन टीम के साथ अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। चेतगंज के भूखंड नंबर सी-19/126-6, सिगरा मॉल के पास, में बिना अनुमति के भूतल से चौथी मंजिल तक निर्माण हो रहा था। पीलर खड़े कर सरिया और शटरिंग का काम चल रहा था। 

वीडीए ने उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा 27, 28(1) और 28(2) के तहत कार्रवाई करते हुए इमारत को तोड़ दिया और सामान को संबंधित थाने की हिरासत में सौंप दिया।

कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी सौरभ देव प्रजापति, अवर अभियंता राजू कुमार और प्रवर्तन टीम मौजूद रही।

उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि वीडीए से स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें और बिना मानचित्र स्वीकृति के कोई निर्माण न करें, वरना सख्त कार्रवाई होगी।

Share this story