वाराणसी :  वीडीए ने अवैध निर्माण कराया सील, पुलिस की निगरानी में किया सुपुर्द, कार्रवाई से खलबली

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। वीडीए ने सिकरौल वार्ड में अवैध निर्माण को सील करा दिया। वहीं अवैध निर्माण को पुलिस की निगरानी में सुपुर्द कर दिया। प्रवर्तन दल की कार्रवाई से खलबली मची रही। 

सिकरौल वार्ड के अतर्गत रामेश्वर तिवारी पुत्र स्व. केदार नाथ तिवारी की ओर से आराजी सख्या 1552 व 1554 नौजा-खजुरी वार्ड-सिकरौल वाराणसी में पर स्वीकृत मानचित्र के विपरीत स्टील्ट+3 तलों के विपरीत स्टील्ट +5 तलों का निर्माण कार्य किया जा रहा था। 

अनाधिकृत निर्माण के विरूद्ध यूपी नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धारा-27, 28(i) व 28 (ii) के अन्तर्गत दिनांक 21.10.2019 को कारण बताओं एवं निर्माण कार्य बंद करने की नोटिस दी गई है। उक्त के बावजूद पक्ष द्वारा लगातार निर्माण कार्य किया जा रहा था। 

नोटिस के उपरांत अनधिकृत निर्माण को जारी रखने के उपरांत दिनांक 08.04.2024 को सील कर पांडेयपुर थाना की अभिरक्षा में सौंप दिया गया। प्रवर्तन दल में जोनल अधिकारी सिंह गौरव जय प्रकाश, अवर अभियन्ता अतुल मिश्रा शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story