वाराणसी : बिना नक्शा पास कराए खड़ी कर दी बिल्डिंग, वीडीए ने किया सील, मचा हड़कंप
वाराणसी। अवैध निर्माण को लेकर वीडीए की कार्रवाई लगातार जारी है। प्रवर्तन दल ने बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध रूप से कराये जा रहे भवन निर्माण पर मंगलवार को प्रभावी कार्रवाई करते हुए सील करा दिया। इससे खलबली मची रही।
संगम भारती की ओर से खनांव, मौजा-अखरी बाईपास पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए लगभग 80x100 के क्षेत्रफल में भूतल का निर्माण पूर्ण कर प्रथम तल पर निर्माण कराया जा रहा था। इस पर उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम् 1973 की धारा-27 28(1) व 28(2) के तहत 18 नवंबर को नोटिस भेजी गई थी। वहीं डा. एमके पाल की ओर से आराजी सं-390, मौजा-अखरी (जनता हास्पिटल के समीप) बिना मानचित्र स्वीकृत कराए लगभग 60x100 क्षेत्रफल में बी+जी+2 तलों का निर्माण पूर्ण कर द्वितीय तल पर शटरिंग का कार्य किया जा रहा था। इस पर निर्माणकर्ता को नोटिस भेजी गई थी। अजय कुमार बाजपेयी की ओर से भवन संख्या-बी-32/23 के सटे, साकेत नगर, वार्ड-भेलूपुर में लगभग 50x80 के क्षेत्रफल में बेसमेन्ट के शटरिंग का कार्य किया जा रहा था। उसे बंद कराते हुए 19 नवंबर को नोटिस भेजी गई थी।
वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से उक्त निर्माण को सील कर पुलिस की निगरानी में दिया गया। वीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील किया कि बिना ले-आउट स्वीकृत कराए किसी भी प्रकार का निर्माण न कराएं, वरना इस तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।