वाराणसी :  नक्शा अस्वीकृत होने पर बन रहा था भवन, वीडीए ने कराया सील, मचा हड़कंप 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अवैध निर्माण पर वीडीए की कार्रवाई लगातार जारी है। वीडीए की टीम ने शिवपुर वार्ड में नक्शा अस्वीकृत होने पर भी बन रहे भवन को मंगलवार को सील करा दिया। कार्रवाई से निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही। 

शिवपुर वार्ड में रंजना देवी पत्नी मनीष राय की द्वारा पत्ता देवकी नगर कॉलोनी मौजा छतरीपुर वार्ड शिवपुर की ओर से प्रस्तुत शमन मानचित्र अस्वीकृत होने के बावजूद 10.90x 23.50 के क्षेत्रफल में निर्माण कार्य कराया जा रहा था। अनधिकृत निर्माण के विरूद्ध उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धारा-27, 28(i) व 28 (ii) के तहत 2022 में नोटिस भेजी गई थी। इसके बावजूद काम जारी रहा। 

इसकी शिकायत मिलने पर जोनल अधिकारी सिंह गौरव जय प्रकाश, अवर अभियंता अम्बरीश कुमार शर्मा के नेतृत्व में प्रवर्तन दल और थाना शिवपुर की पुलिस मौके पर पहुंची। वीडीए ने अवैध निर्माण को सील कर दिया। वहीं पुलिस की निगरानी में सुपुर्द किया गया है। वीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील किया है कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराए किसी भी प्रकार का निर्माण न कराएं।

Share this story