वाराणसी :  मजदूर की मौत के बाद जागा वीडीए प्रशासन, अवैध निर्माण कराया ध्वस्त, पांच मंजिला मकान सील 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वीडीए प्रशासन ने चंद्रिका नगर कालोनी अखरी में कल्पनाथ सिंह के निर्माणाधीन मकान के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी। मकान की छत पर हथौड़ा चलवाकर उसे गिरवा दिया गया। निर्माणाधीन मकान की शंटरिंग खोलते समय हादसे में मजदूर की मौत के बाद वीडीए प्रशासन जागा। मकान की पांचवीं मंजिल तक बुलडोजर न पहुंचने की वजह से मजदूर बुलाकर निर्माण तोड़वाया गया। 

दो दिन पहले मकान की शंटरिंग खोलते समय हादसे में चंदौली निवासी मजदूर रिंकू कोल की मौत हो गई थी। घटना के बाद वीडीए प्रशासन एक्टिव हुआ। उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर संयुक्त सचिव परमानंद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मकान के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कराई। उन्होंने आगे की कार्रवाई के लिए जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी व अवर अभियंता आरके सिंह को जिम्मेदारी दी। पास में बन रहे लक्ष्मण सिंह के भी पांच मंजिला मकान को सील कर दिया गया। 

वीडीए की ओर से अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए अक्टूबर में ही आदेश दिया था, लेकिन संबंधित अधिकारियों की सुस्ती की वजह से कार्रवाई नहीं हो सकी। हादसे के बाद अधिकारी एक्टिव हुए। मकान के ध्वस्तीकरण के दौरान बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया। इससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल मौजूद रहा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story