वाराणसी : अचानक रोहनिया बिजली सब स्टेशन पहुंचे यूपी के बिजली मंत्री एके शर्मा, उपभोक्ताओं से किया संवाद 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मंगलवार को अपने वाराणसी प्रवास के दौरान रोहनिया स्थित विद्युत उपकेंद्र में लगे बिजली बिल राहत योजना शिविर का निरीक्षण किया। शिविर में सुबह से ही उपभोक्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली। आज आयोजित शिविर में कुल 173 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। 

a

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उपभोक्ताओं को बड़ी राहत: ऊर्जा मंत्री
निरीक्षण के दौरान एके शर्मा ने उपभोक्ताओं से संवाद किया और बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शुरू की गई यह योजना वर्षों से बकाया बिजली बिलों के बोझ तले दबे लाखों परिवारों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। 

a

उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी, सरल और जनसुलभ बनाया है, ताकि अधिक से अधिक पात्र उपभोक्ता इस योजना से लाभ प्राप्त कर सकें। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि योजना के प्रथम चरण की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। इस अवधि में रजिस्ट्रेशन कराने वाले उपभोक्ताओं को ब्याज में 100% छूट और मूलधन में 25% तक की राहत प्रदान की जाएगी। 

a

गांव–गांव चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
एके शर्मा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि गांव–गांव जाकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाएँ, अधिक से अधिक राहत शिविर लगाए जाएँ और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र उपभोक्ता जानकारी के अभाव में योजना से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि शिविरों की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी, जिससे सेवाएँ समयबद्ध, सुव्यवस्थित और गुणवत्तापूर्ण बनी रहें। 

a

प्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र में पारदर्शिता और विश्वास को मिल रहा बल
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली बिल राहत योजना न केवल उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत दे रही है, बल्कि प्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र में पारदर्शिता, विश्वास और सुव्यवस्थित प्रबंधन के नए आयाम स्थापित कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जनता की बढ़ती भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि सरकार की नीतियाँ सही दिशा में और जनहित में प्रभावी रूप से कार्य कर रही हैं।

a

स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, विद्युत विभाग के अधिकारी, विद्युत उपभोक्ता और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। रोहनिया का यह शिविर बिजली बिल राहत योजना को लेकर जनता में तेजी से जागरूकता और उत्साह की पुष्टि करता है, और आने वाले दिनों में इसके और व्यापक प्रभाव की उम्मीद है।

a

Share this story