वाराणसी: ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार पर दी चेतावनी, बोले, जनता को तकलीफ नहीं होने देगी सरकार

वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने वाराणसी पहुंचकर बिजली कर्मचारियों द्वारा 29 मई को प्रस्तावित कार्य बहिष्कार पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने पूरी तैयारी की है ताकि जनता को किसी भी तरह की तकलीफ न हो। गर्मी के मौसम में बिजली की बढ़ती मांग के बीच उन्होंने कर्मचारियों से अपनी ड्यूटी निभाने और आपूर्ति में व्यवधान न डालने की अपील की।
एके शर्मा ने कहा, "बिजली एक आवश्यक सेवा है, जिसके बिना जीवन असंभव है। ऐसे समय में कर्मचारियों को अपना कर्तव्य निभाना चाहिए। कार्य बहिष्कार कोई समाधान नहीं है। प्रशासनिक मुद्दों को बैठकर चर्चा से हल करना चाहिए। जनता को गर्मी में तकलीफ देना किसी के हित में नहीं है।" उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई कर्मचारी कार्य बहिष्कार के दौरान उपद्रव करता है, तो सरकार उसके साथ सख्ती से निपटेगी।
30% बिजली दर वृद्धि के सवाल पर ऊर्जा मंत्री ने ने कहा, "पिछले पांच सालों में हमने बिजली के दामों में एक भी पैसा बढ़ोत्तरी नहीं की। आज ऐसी कोई चीज नहीं है, जिसके दाम पांच साल में न बढ़े हों।" उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार जनता के हितों को प्राथमिकता दे रही है। ऊर्जा मंत्री ने बिजली कर्मचारियों से जनता की जरूरतों को समझने और अपनी जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि गर्मी के इस मौसम में बिजली आपूर्ति में किसी भी तरह की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।