वाराणसी: नौकरी से निकाले जाने से परेशान बैंक कर्मचारी ने खुद को लगाई आग, समय रहते लोगों ने बचाया

up police
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के रवींद्रपुरी मार्ग पर स्थित एक प्राइवेट बैंक के कर्मचारी सुनील कुमार मिश्र ने शुक्रवार शाम खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया। माचिस जलाते ही आग की लपटें उठने लगीं, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझा दी।

घटना के दौरान छीना-झपटी में सुनील बेहोश हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे पास के एसबीएस अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में उसकी हालत स्थिर होने पर उसे ट्रॉमा सेंटर, बीएचयू रेफर कर दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।

थाना प्रभारी विजय नारायण मिश्र के अनुसार, सुनील सिधोरा थाना क्षेत्र के बुची गांव का निवासी है। बैंक प्रबंधन ने उसे लापरवाही के चलते नौकरी से निकाल दिया था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share this story