वाराणसी : मरीज की मौत से नाराज परिजनों ने किया हंगामा, आरोप- गंभीर थी पेसेंट की हालत, नहीं मौजूद था कोई डाक्टर

vns

वाराणसी। महमूरगंज स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में मरीज की मौत से नाराज परिजनों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया। इस दौरान चिकित्सकों पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया। बताया कि मरीज की हालत गंभीर थी, लेकिन अस्पताल में कोई डाक्टर मौजूद नहीं था। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने समझाकर शांत कराया। 

 s

लल्लापुरा निवासी जाहिद हुसैन की तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मरीज की हालत बिगड़ गई। परिजनों की मानें तो जो डाक्टर इलाज कर रहा था, वह भाग गया। आरोप है कि मरीज की मौत दो दिन पहले ही हो गई, लेकिन परिजनों को बेवजह परेशान किया जा रहा था। 

 s

अस्पताल में दुर्व्यवस्था और मरीज की मौत से परिजनों में खासा आक्रोश देखने को मिला। वे उस डाक्टर को बुलाने की मांग पर अड़ गए, जिसने शुरुआत में इलाज किया था। हंगामे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों से एप्लिकेशन लिखवाया और समझा-बुझाकर शांत कराया। 

देखें विडियो

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story