वाराणसी : बेटे की मौत का सदमा नहीं बर्दाश्त कर सकी मां, ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, एक साथ उठीं मां-बेटे की अर्थियां

वाराणसी। जंसा थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना घटी, जहां बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद मां ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। मां-बेटे की अर्थियां एक साथ ही उठीं। इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम छा गया।
सड़क हादसे में युवक की मौत
लोहता थाना क्षेत्र के राम रायपुर गांव निवासी विनय कुमार सिंह (27) पुत्र स्वर्गीय अनिल सिंह बीती रात लगभग 10 बजे अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से परमपुर रिंग रोड की ओर जा रहे थे। इसी दौरान संदिग्ध परिस्थिति में उनकी बुलेट फिसल गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस से ट्रॉमा सेंटर भेजा। लेकिन रास्ते में ही विनय ने दम तोड़ दिया।
परिजनों को जब इस घटना की सूचना मिली तो घर में कोहराम मच गया। मां समलावती देवी (56) अपने बेटे की मौत की खबर सुनकर बेसुध हो गईं। वह इस गम को सहन नहीं कर सकीं और सुबह करीब 5 बजे लोहता थाना क्षेत्र के बनकट गांव के पास ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। विनय के पिता अनिल सिंह की छह महीने पहले लंबी बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी। विनय अपने चार बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटा था। चारों बहनों की शादी हो चुकी थी, जबकि दोनों भाइयों की शादी नहीं हुई थी। अब परिवार में केवल बड़ा भाई विक्की ही बचा है।
इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। विनय किसी निजी डॉक्टर के यहां प्रैक्टिस करता था और परिवार की आर्थिक स्थिति को संभालने में मदद कर रहा था। ग्रामीणों का कहना था कि एक ही दिन में मां और बेटे की अर्थी उठेगी, यह किसी ने नहीं सोचा था। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजन गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।