वाराणसी : सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल, सेना में जाने का सपना रह गया अधूरा

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव क्षेत्र के चौबेपुर थाना अंतर्गत सोमवार रात और मंगलवार सुबह दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों हादसों से इलाके में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पहली घटना सोमवार की रात करीब 9 बजे की है। रमना चौबेपुर निवासी अशोक यादव उर्फ बबलू यादव (45 वर्ष), पुत्र तेजू यादव, अपनी कार से चंदौली के चहनियां से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे रैमला गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में अशोक यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।

vns

सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका। मंगलवार की भोर में लगभग 3 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। अशोक यादव अपने पीछे दो बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है।

दूसरी घटना मंगलवार सुबह लगभग 6 बजे जाल्हूपुर पेट्रोल पंप के पास हुई। सरैया विशुनपुरा चौबेपुर निवासी राहुल यादव (26 वर्ष), पुत्र छागुर यादव, सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे थे। वे अपने साथियों के साथ दौड़ लगा रहे थे, तभी पहड़िया की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

इस हादसे में राहुल यादव और बाइक सवार टिंकू राजभर (निवासी पंचराव, चौबेपुर) गंभीर रूप से घायल हो गए। साथियों ने राहुल को तुरंत निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी। डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया। घायल टिंकू को तत्काल 108 एंबुलेंस से सीएचसी नरपतपुर भेजा गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

राहुल हाल ही में एसएससी जीडी की फिजिकल और लिखित परीक्षा पास कर चुका था। उसका सपना था देश सेवा करना, लेकिन सड़क हादसे ने उसका यह सपना अधूरा छोड़ दिया। यह खबर सुनकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने दोनों मामलों में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share this story