वाराणसी-जौनपुर हाईवे पर सामने से आ रही सिटी बस ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत
Updated: Jan 10, 2024, 15:33 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। फूलपुर थाना अंतर्गत वाराणसी-जौनपुर हाईवे पर बुधवार को एक बड़ी दुर्घटना हो गई। जिसमें बस से सामने से टकराने दो बाइक सवारों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर घायल एक युवक को अस्पताल भिजवाया। जहां ईलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, वाराणसी जौनपुर मार्ग पर जा रही सिटी बस ने फुलपुर करखियांव के पास बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां ईलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।