वाराणसी : तुलसी घाट पर गंगा स्नान करते वक्त दो युवक डूबे, ढूंढ रही एनडीआरएफ 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भेलूपुर थाना के तुलसी घाट (Tulsi Ghat) पर शुक्रवार को गंगा स्नान करते वक्त दो युवक डूब गए। पैर फिसल जाने की वजह से दोनों गहरे पानी में चले गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। एनडीआरएफ की टीम (NDRF team) गंगा में डूबे युवकों को ढूंढ रही है। 

 s

आजमगढ़ निवासी प्रखर व अविनाश वाराणसी घूमने के लिए आए थे। दोनों तुलसी घाट पर नहाने गए। इसी दौरान एक गहरे पानी में डूबने लगा। दूसरा उसे बचाने गया और वह भी डूब गया। घाट पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ को बुलाया। एनडीआरएफ की टीम लापता युवकों को ढूंढ रही है। 

 s

प्रखर वाराणसी के एसएमएस कॉलेज में मैनेजमेंट तृतीय वर्ष का छात्र था। अविनाश जौनपुर से पॉलिटेक्निक कर रहा था। दोनों की उम्र 20 और 21 वर्ष के है। एनडीआरएफ की टीम दोनों ढूंढ रही है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी है। 

a

a

a

Share this story