वाराणसी : बालिका को बचाने कुएं में उतरे दो युवक, तीनों की मौत, गांव में मचा कोहराम
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवां रोड चौकी अंतर्गत गुड़िया गांव में गुरुवार शाम दुखद हादसा हुआ। बालिका को बचाने कुएं में उतरे दो युवकों समेत तीनों की मौत हो गई। सूचना के बाद डीसीपी, एडीसीपी, एडीएम प्रशासन समेत पुलिस, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि उससे पहले ही ग्रामीणों ने शवों को बाहर निकाल लिया था। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया।
प्रदीप बिंद की तीन वर्षीय पुत्री माही घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक कुएं में गिर गई। इससे हड़कंप मच गया। बच्ची को बचाने के लिए मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के अदलपुर गांव निवासी रामकेश (30) और स्थानीय निवासी ऋषिकेश बिन्द (27) बिना देर किए कुएं में उतर गए। दोनों युवक माही के पड़ोसी प्रमोद बिन्द के घर में उनकी मां की तेरहवीं में शामिल होने आए थे। लेकिन कुएं में मौजूद जहरीली गैस की चपेट में आने से दोनों युवक और माही बेहोश होकर पानी में डूब गए।
ग्रामीणों ने तत्काल मिर्जामुराद पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और एनडीआरएफ व फायर ब्रिगेड को सूचित किया। हालांकि, टीम के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने बच्ची और दोनों युवकों के शव कुएं से निकाल लिए। शव बाहर आते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतकों में ऋषिकेश दो भाइयों में बड़ा था, जबकि रामकेश चार बेटियों का पिता था। घटना की सूचना पर डीसीपी गोतमी जोन आकाश पटेल, एडीसीपी वैभव बागर, एडीएम प्रशासन सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

