वाराणसी :  चाय दुकानदार पर फायरिंग करने वाले कार सवार दो युवक गिरफ्तार, लाइसेंसी पिस्टल बरामद

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कैंट थाना का वरुणा पुल के समीप गुरुवार की रात चाय दुकानदार पर फायरिंग कर भागने वाले कार सवार दो युवकों को पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल व कार बरामद की गई। पुलिस उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

vns

वरुणा पुल के पास स्थित चाय की दुकान पर कार सवार दो युवकों ने गुरुवार की रात पानी की बोतल लिया। दुकानदार ने इसके पैसे मांगे तो चाय विक्रेता से गालीगलौज करने लगे। वहीं पिस्टल निकालकर फायर कर दिया। इससे मौके पर अफरातफरी फैल गई। गोली शटर और दीवार में जाकर लगी थी। फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस चाय विक्रेता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर फायरिंग करने वाले युवकों का पता लगाने में जुट गई। 

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के जरिये कार सवारों का पता लगाने में जुटी रही। पुलिस ने घटना में संलिप्त रहे जौनपुर जिले के सिंगरामऊ के गोनौली निवासी हाल पता शिव प्रसाद गुप्ता कालोनी लेन नंबर 3 विनोद कुमार सिंह और जौनपुर के बदलापुर थाना के अटौली निवासी मनीष सिंह को विद्युत उपकेन्द्र इमिलिया घाट के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल 03 जिन्दा कारतूस, पिस्टल का लाइसेन्स, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, कार बरामद की गई।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story