वाराणसी में ओवरब्रिज पर महिलाएं बेच रही थीं शराब, लंका पुलिस ने दो महिला तस्करों को पकड़ा, 230 लीटर शराब बरामद
वाराणसी। कमिश्नरेट के थाना लंका पुलिस ने रविवार को अशोकपुरम कॉलोनी के पास ओवर ब्रिज पर अवैध शराब तस्करी में शामिल दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से विभिन्न ब्रांड्स की 230 लीटर देशी और अंग्रेजी शराब बरामद की। उनसे पूछताछ के साथ ही पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
थाना प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त और चेकिंग के दौरान सक्रिय थी। इसी दौरान सूचना मिली कि अशोकपुरम ओवरब्रिज पर दो महिलाएं राहगीरों को ऊंचे दामों पर अवैध शराब बेच रही हैं। सूचना के आधार पर महिला पुलिसकर्मियों को बुलाकर मौके पर छापेमारी की गई, जिसमें महिलाओं के पास से शराब की खेप बरामद हुई।
गिरफ्तार महिला तस्कर बिहार प्रांत के रोहतास जिले के डेहरी थाना के बारा पत्थर निवासी अनीता देवी और रोहतास के थाना आरकोठा दरिहट के पड़हार निवासी गीता कुमारी ने पूछताछ में बताया कि ग्राहकों की मांग के अनुसार ऊंचे दामों पर यह शराब बेचकर वे मुनाफा कमाती हैं। इससे जो पैसा मिलता है, उससे अपने परिवार का खर्च चलाती हैं।
पुलिस ने बताया कि रात लगभग दो बजे महिलाएं अवैध शराब लेकर ओवरब्रिज पर पहुंच जाती थीं और वहां से गुजरने वाले राहगीरों को ऊंचे दामों पर इसकी बिक्री करती थीं। इसके जरिए मुनाफा कमाती थीं। पूरे रैकेट का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र, चौकी प्रभारी रमना धर्मेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल आशीष चौबे, नीरज राय, राजेश सिंह, दिलीप सिंह और महिला कांस्टेबल दीपिका शामिल रहीं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।