वाराणसी : दो लावारिस अटैची मिलने से मचा हड़कंप, बम निरोधक दस्ते ने की जांच

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के मैदागिन स्थित मालवीय मार्केट में शनिवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बाजार में दो लावारिस अटैचियों के पड़े होने की सूचना मिली। बाजार में मौजूद लोगों ने इन्हें संदिग्ध मानते हुए तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बम निरोधक दस्ता तथा डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। मौके पर पहुंची टीम ने पूरे इलाके को घेरते हुए सुरक्षा घेरे में ले लिया और जांच शुरू की। इस दौरान आसपास की दुकानों को भी एहतियातन बंद करा दिया गया ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके।

करीब एक घंटे चली जांच के बाद बम निरोधक दस्ते ने दोनों अटैचियों को सावधानीपूर्वक खोला। राहत की बात यह रही कि दोनों अटैचियां खाली निकलीं और उनमें कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली और बाजार की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो गई।

इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों अटैचियों को कब्जे में ले लिया है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये अटैची किसकी थीं और बाजार में कैसे पहुंचीं। फिलहाल इलाके में स्थिति सामान्य है, लेकिन सुरक्षा के मद्देनज़र सतर्कता बरती जा रही है।

Share this story