वाराणसी : कमिश्नरी में सालों से पेंडिंग हैं जौनपुर के दो हजार केस, मंडलायुक्त ने त्वरित निस्तारण का दिया निर्देश 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने शुक्रवार को कमिश्नरी कंपाउंड का निरीक्षण किया। इस दौरन अभिलेखों व मुकदमों से संबंधित फाइलों का रखरखाव देखा। उन्होंने फाइलों के सही ढंग से रखरखाव और जौनपुर के लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। 

 

मंडलायुक्त ने न्यायालयों के निरीक्षण के दौरान विभिन्न अभिलेखों को देखते हुए सभी अलमीरा को चेक किया। सभी अभिलेखों को व्यवस्थित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि किस अलमीरा में क्या अभिलेख है, उसकी व्यापक जानकारी ऊपर ही अंकित करें, ताकि काम करने में सहूलियत हो सके। मंडलायुक्त ने जौनपुर जिले के कई सालों से लंबित पड़े लगभग दो हजार केसों को देखने हेतु निर्देशित किया, ताकि उनको भी त्वरित आधार पर निस्तारित किया जा सके। 

vns

कमिश्नर ने अपर आयुक्त प्रशासन को निर्देशित किया कि पांच वर्ष तथा उससे ऊपर के पेंडिंग केसों को लिस्टिंग प्रति सप्ताह की जाए। उनके निस्तारण की उचित कार्रवाई की जाए। प्रतिदिन केस लिस्टिंग में 15-20 पुराने केसों को लिस्ट किया जाए, ताकि न्यायालयों से पेंडिंग केसों का समय से उचित निस्तारण किया जा सके। उन्होंने पेशकारों की भी उचित जिम्मेदारी तय करने हेतु निर्देशित किया। 

 

मंडलायुक्त ने न्यायालयों में काम करने वाले कर्मचारियों से उनका परिचय पूछते हुए उनसे उनके कार्य करने के तरीकों के बारे में भी विस्तार से जानकारी हासिल की। उन्होंने आगामी गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत पूरे परिसर में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था करने को निर्देशित किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story