वाराणसी : डिवाइडर से टकराई बाइक, दो किशोरों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के भोजूबीर में यूपी कॉलेज के सामने बुधवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में दो किशोरों की जान चली गई। तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। इससे बाइक सवार दोनों किशोरों को गंभीर चोटें आईं। दोनों को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पांडेयपुर निवासी आकाश पटेल (17 वर्ष), पुत्र अशोक पटेल और अंश यादव (16 वर्ष), पुत्र अजय यादव दोनों करीबी दोस्त थे। बुधवार को दोनों बाइक से कहीं जा रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार बाइक यूपी कॉलेज के सामने डिवाइडर से टकरा गई। इससे दोनों सड़क पर गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटें आईं। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर अर्दली बाजार चौकी के कार्यवाहक प्रभारी सुहैल खान टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे संतुलन बिगड़ा और बाइक सीधा डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

