वाराणसी : दो किशोरों से अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, क्रिकेट टीम में चयन का लालच देकर की गंदी हरकत 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भेलूपुर पुलिस ने दो नाबालिग लड़कों के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म के आरोपी मुरारीलाल उर्फ गौतम (45 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 14 और 15 वर्ष के दो किशोरों को क्रिकेट टीम में चयन कराने का लालच देकर कई बार दुष्कर्म किया था। मामले में परिजनों की तहरीर पर थाना भेलूपुर में मु.अ.सं. 0497/2025 धारा 5(L)/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।

123

एसीपी भेलपुर गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भेलूपुर थाना पुलिस, एसओजी-02 और सर्विलांस टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर आरोपी को सिरगोवर्धन क्षेत्र से शनिवार दोपहर गिरफ्तार किया। उसे विधिक कार्रवाई करते हुए थाना भेलूपुर में दाखिल कर दिया गया है।

आरोपी का स्थायी पता ग्राम मीरावन थाना जंसा है, जबकि वह फिलहाल सीरगोवर्धन क्षेत्र में किराए पर रह रहा था। जांच में सामने आया है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास भी है और उसके खिलाफ वर्ष 2021 में भी धारा 377, 420, 467, 468, 471 व पोक्सो एक्ट के तहत थाना लंका में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक विकास मिश्रा, लवकुश यादव, एसओजी-02 व सर्विलांस टीम के जवान शामिल थे।

Share this story