वाराणसी: 75 लाख रुपए की अफीम के साथ झारखंड के दो तस्करों को जीआरपी ने दबोचा, मुरादाबाद और चंडीगढ़ के लिए ले जा रहे थे सप्लाई

varanasi crime
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कैंट जीआरपी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जीआरपी पुलिस ने अभियान चलाकर दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से पुलिस ने 5 किलो अफीम बरामद किया है। बरामद अफीम की कीमत अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में लगभग 75 लाख रुपए बताई जा रही है।

varanasi crime

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान श्रवण कुमार रजक (उम्र 20 वर्ष) और अनिस कुमार डांगी (उम्र 21 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी झारखंड के चतरा जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि श्रवण कुमार के बैग से 2.5 किलोग्राम भूरे रंग का पेस्ट (अफीम) और अनिस कुमार के बैग से भी 2.5 किलोग्राम अफीम बरामद की गई। बरामद अफीम की कुल कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 75 लाख रुपये आंकी गई है।

varanasi crime

जीआरपी थाना वाराणसी में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, प्लेटफार्म नंबर 1 के पूर्वी छोर पर चौकाघाट की ओर जाने वाली रेलवे पटरी के पास से बुधवार को इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी श्रवण कुमार रजक के पास से पुलिस को 32.50 लाख रुपये की अफीम और अनिस कुमार डांगी के पास से भी 32.50 लाख रुपये की अफीम बरामद हुई। 

varanasi crime

पुलिस की पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वह अफीम की तस्करी करते हैं। आरोपी बीती रात बस से रांची से वाराणसी आए थे। इसके बाद वह ट्रेन से मुरादाबाद और फिर चंडीगढ़ सप्लाई के लिए ले जा रहे थे।

varanasi crime

इस सफल अभियान को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, निरीक्षक जयकरण सरोज, हेड कांस्टेबल विपीन कुमार, हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल अहमद नवाज, हेड कांस्टेबल फूलचंद्र यादव और कांस्टेबल प्रमोद कुमार यादव शामिल थे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story