वाराणसी में देर रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, लगी गोली, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
वाराणसी। पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार की देर रात मुठभेड़ हुई। इसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने दो शातिर चेन स्नेचरों को गिरफ्तार किया।
लालपुर पांडेयपुर और कैंट थाना पुलिस की संयुक्ट टीम शुक्रवार की रात लालपुर रिंग रोड के पास चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया।

पुलिस टीम ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से .315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और लूटी गई सोने की चेन बरामद की गई है। पकड़े गए बदमाशों ने प्राथमिक पूछताछ में लालपुर-पाण्डेयपुर, कैण्ट समेत वाराणसी के अन्य थाना क्षेत्रों में चेन स्नैचिंग की कई घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की है।
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त वाराणसी, अपर पुलिस आयुक्त व सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के निर्देशन में थाना लालपुर पाण्डेयपुर के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह व थाना कैण्ट के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार के नेतृत्व में की गई। फिलहाल दोनों लुटेरों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

