वाराणसी : दो टप्पेबाज चढ़े पुलिस के हत्थे, नकदी बरामद, महिलाओं को बनाते थे निशाना

वाराणसी। मंडुवाडीह पुलिस ने महिला से टप्पेबाजी कर गहने व नकदी चुराने वाले दो टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से ठगी के पैसे में से बचे हुए 9,300 रुपये बरामद किए गए। पुलिस दोनों को थाने लाकर पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान किशोर और अर्जुन के रूप में हुई है। दोनों दिल्ली के रोहिणी स्थित ज्ञान सभा कॉलोनी के निवासी हैं। दोनों को मण्डुवाडीह रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 8 के सामने पार्किंग क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। महिला ने 30 अप्रैल को मंडुवाडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 22 मार्च को महमूरगंज स्थित एक जलेबी की दुकान के पास दो अज्ञात युवकों ने बातचीत के दौरान उसे झांसे में लेकर उसका मंगलसूत्र, कान की बालियां, अंगूठी और कुछ नकदी ठग ली थी। इस पर बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे महिला से पता पूछने के बहाने संपर्क में आए और नोटों जैसे दिखने वाले कागज़ के बंडल देकर उसकी ज्वेलरी ठग ली। चोरी किया गया माल उन्होंने सस्ते दामों में बेच दिया, जिससे उन्हें करीब 20,000 रुपये मिले। इसमें से 10,700 रुपये खर्च कर दिए गए और शेष 9,300 रुपये पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय, उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार तिवारी, अभयनाथ तिवारी, कांस्टेबल सूर्यभान कुमार, अभ्युदय सिंह व आनंद कुमार शामिल रहे।