वाराणसी : लापरवाही पर दो चौकी प्रभारी निलंबित, पुलिस आयुक्त ने क्राइम मीटिंग में मातहतों की कसी नकेल, दी हिदायत
वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कानून व यातायात व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान विवेचनाओं को अनावश्यक रूप से लंबित रखने और कार्यों में रुचि न लेने पर चौकी प्रभारी चांदमारी जितेंद्र कुमार वर्मा और लालपुर प्रशांत पांडेय को निलंबित कर दिया। वहीं मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
हर दो घंटे पर ले रहे फीडबैक
शहर में सुगम यातायात व्यवस्था कमिश्नरेट पुलिस की प्राथमिकता है। अत्यधिक दबाव वाले 35 चौराहों/स्थानों को चिह्नित कर तीन स्तर पर फीडबैक लिया जा रहा है। हर दो घंटे पर थाना, ट्रैफिक पुलिस और कंट्रोल रूम के जरिये फीडबैक लिया जा रहा है। इसके आधार पर ही यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष योजनाएं बनाई जा रही हैं।

थानों में हिस्ट्रीशीटरों की लगेगी सूची
पुलिस आयुक्त ने निर्देशित किया कि सभी थानों में टॉप-10 अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों व बीट वितरण की सूची लगाई जाए। अपराधियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। आवेदक से संपर्क करना होगा। वहीं उसके असंतुष्ट होने पर उसकी असंतुष्टि का कारण अवश्य लिखना होगा। एसीपी के अनुमोदन के बाद ही जांच रिपोर्ट का निस्तारण होगा।
अतिक्रमण के खिलाफ चलाएं विशेष अभियान
पुलिस आयुक्त ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चलाए। सड़कें अतिक्रमणमुक्त होनी चाहिए। यातायात व्यवस्था में बाधा बनने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए यातायात पुलिस के साथ ही थानों की 20 प्रतिशत फोर्स लगाई जाए। मीटिंग में अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश सिंह के साथ ही समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी समेत पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

