वाराणसी: ट्रक की स्टेपनी चोरी करने वाले 2 शातिरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 8 ट्रकों के टायर रिम सहित बिना नंबर की स्कार्पियो बरामद
मंडुवाडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय ने बताया कि कुछ दिन पहले लहरतारा क्षेत्र में खड़ी एक ट्रक से स्टेपनी चोरी हो गई थी, जिसके संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रकों की स्टेपनी चोरी करने वाले आरोपी बाटा मोड़ के पास स्कार्पियो गाड़ी लेकर ट्रक की स्टेपनी खोलने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के बाद थाना प्रभारी ने लहरतारा चौकी प्रभारी पवन यादव, एसआई सत्यानन्द, एसआई अभयनाथ, का. सूर्यमणि और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ रात करीब 1 बजे बाटा मोड़ पर छापेमारी की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संतोष कुमार गौतम (39 वर्ष) और अनुज यादव (20 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी जौनपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के निवासी हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे सोनभद्र के एक व्यापारी के यहां काम करते थे और ट्रकों से बालू लेकर विभिन्न जिलों में भेजते थे। आरोपी अपने मालिक के आदेश पर ट्रकों को पास कराने के लिए जाते थे, लेकिन रास्ते में ट्रक की स्टेपनी चुराकर उसे बेचते थे और जो पैसे मिलते थे, उन्हें आपस में बांट लेते थे।
पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी में इस्तेमाल की जाने वाली स्कार्पियो और अन्य चोरी के औजार भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।