वाराणसी : नदेसर में तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने ली दो की जान, तरना में दो घायल
वाराणसी। तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने शुक्रवार रात दो लोगों की जान ले ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार होंडा सिटी कार UP65BV 9559 ने कैंट थाना क्षेत्र के मिंट हाउस स्थित होटल गेटवे के पास डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर बिजली के खम्बे से टकरा गई। कार की चपेट में आकर बाइक सवार युवक और महिला की मौत हो गई। इसके अलावा तरना क्षेत्र में भी रोड एक्सिडेंट में दो लोगों के घायल होने की सूचना है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर एसीपी कैण्ट और इंस्पेक्टर कैण्ट समेत पुलिस फोर्स के अलावा बिजली विभाग के कर्मी भी पहुंच गये। जानकारी के अनुसार रॉंग साइड से आकर चार पहिया वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में मृत युवक कि शिनाख्त श्याम जी चौहान के रूप में हुई है, वहीं एक महिला की भी मौत इस दुर्घटना में बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके की बत्ती गुल हो गई है।
वहीं तरना के पास हुई एक अन्य दुर्घटना में दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है।
विस्तृत खबर की प्रतीक्षा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।