वाराणसी :  मिर्जामुराद क्षेत्र में सड़क हादसों में दो की गई जान, एक घायल

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो बाइक सवारों की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजवाया। वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के कुरौना गांव निवासी रामकरन बिन्द उर्फ पंडित (55)  अपने भतीजे अमित बिन्द उर्फ बबलू (26)  के साथ क्षेत्र के बेनीपुर गांव में रिलेशन में चौथी लेकर गए थे। दोनों वहां से बाइक से वापस घर जा रहे थे। जैसे ही क्षेत्र के शिवरामपुर चट्टी स्थित एनएच-19 पर पहुंचे, तभी वाराणसी की तरफ से प्रयागराज की ओर जा रहे वाहन ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। इससे बाइक पलट गई। वहीं पीछे बैठे रामकरन बिन्द और अमित घायल हो गए। 

ग्रामीणों की सूचना के बाद मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गम्भीर अवस्था में रामकरन को एम्बुलेंस से इलाज के लिए दीनदयाल अस्पताल भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने रामकरन को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल अमित को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतक के पुत्र महेश कुमार बिन्द की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहन चालक की तलाश में पुलिस जुट गई है।

दूसरी घटना मिर्जामुराद क्षेत्र के गुड़िया गांव के समीप एनएच-19 पर हुई। वाराणसी से वापस घर जा रहे भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के धानापुर गांव निवासी सत्यम तिवारी (26)  की बाइक में ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए कछवा रोड स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता के तहरीर पर पुलिस अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story