वाराणसी : भाजपा नेता पर मुकदमा मामले में दो जेई निलंबित, बैठाई जांच
वाराणसी। भाजपा नेता दिलीप मिश्रा पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करने के मामले में बिजली निगम ने दो जेई को निलंबित कर दिया है। प्रवर्तन दल में तैनात जेई विकास दुबे और फुलवरियां उपकेंद्र में तैनात जेई विमल मौर्या पर गाज गिरी है। दोनों को एमडी कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। मामले की जांच भी बैठा दी गई है। ऐसे में कार्रवाई की जद में आए अभियंताओं की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
फुलवरियां वार्ड स्थित गंगापुरी कालोनी निवासी भाजपा कार्य समिति के सदस्य दिली मिश्रा पर बिजली चोरी के आरोप में विजिलेंस के एसआई ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसकी जानकारी होने के बाद भाजपाई आक्रोशित हो गए। कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बिजली थाने पर पहुंचकर हंगामा किया। वहीं पदाधिकारियों ने एमडी को फोनकर बिजली चोरी के मुकदमे को गलत बताते हुए इसके लिए जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की थी।
इस पर एमडी ने दोनों जेई को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि पर दोनों को एमडी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया। साथ ही मामले की जांच भी बैठा दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।