वाराणसी : दो शातिर टप्पेबाज चढ़े पुलिस के हत्थे, 17 लाख के आभूषण और नकदी बरामद
वाराणसी। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत काशी जोन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना सिगरा पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त ऑपरेशन में टप्पेबाजी कर आभूषण चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से करीब 17 लाख रुपये मूल्य के आभूषण, 1.62 लाख रुपये नकद और दो फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए हैं।

पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन और अपर पुलिस उपायुक्त के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज तथा प्रभारी निरीक्षक सिगरा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रमण जाधव और प्रेम विश्वनाथ जाधव निवासी अहमदाबाद, गुजरात के रूप में हुई है। दोनों को थाना सिगरा क्षेत्र अंतर्गत वसुंधरा कॉलोनी स्थित रेलवे के खाली जर्जर क्वार्टर से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार 11 दिसंबर को वह अपने स्टाफ के साथ सोने के आभूषण बेचने के लिए प्रयागराज जा रहा था। रास्ते में आकाशवाणी तिराहे के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने वाहन से मोबिल गिरने का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाई और इसी दौरान बैग से सोने की नाक की कील व अन्य आभूषण चोरी कर लिए गए।
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया और चोरी के माल को आपस में बांट लिया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त रेकी कर दोबारा चोरी की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही उन्हें पकड़ लिया गया। उन्होंने फर्जी आधार कार्ड रखने की बात भी कबूल की। एसीपी ईशान सोनी ने बताया कि 8 लोगों ने घटना को अंजाम दिया था। पूछताछ में आरोपियों ने अपने साथियों के नाम भी बताए हैं, जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
बरामदगी में नकद राशि, सैकड़ों नाक की कील, आभूषण और फर्जी दस्तावेज शामिल हैं। पुलिस टीम की इस कार्रवाई को सराहनीय बताते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम को बधाई दी है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा, एसआई पंकज पाण्डेय, मनोज चौहान, सुधीर कुमार अग्रहरि, अभय गुप्ता, एसओजी टीम के गौरव सिंह, अभिषेक पाण्डेय, मुख्य आरक्षी संजय चौधरी, विनोद कुमार यादव, आरक्षी अवनीश पाण्डेय, सचिन मिश्रा, मयंक त्रिपाठी, प्रशांत तिवारी, मनीष बघेल, अखिलेश कुमार गिरी, शैलेन्द्र सिंह शामिल रहे।
देखें वीडियो

