वाराणसी : कार सवार बदमाशों ने दो भाइयों को मारपीट कर लूट ली बाइक और नकदी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर गांव के पास नेशनल हाईवे पर शुक्रवार शाम लूट की वारदात सामने आई। कार सवार बदमाशों ने बाइक सवार दो भाइयों को रोककर मारपीट की और 4500 रुपये नकद तथा बाइक लूटकर फरार हो गए।

लोहता धमरिया निवासी जमील हाशमी और उनके भाई हसनैन हाशमी अपाचे बाइक से किसी कार्य से कछवारोड गए थे और लौटते समय राजातालाब की ओर जा रहे थे। रास्ते में रूपापुर के पास बिना नंबर प्लेट वाली एक कार ने उन्हें ओवरटेक कर रोका। कार सवार बदमाशों ने खुद को फाइनेंसर बताते हुए भाइयों को "ऑफिस" ले चलने का बहाना बनाया और पास की एक बाउंड्री वॉल वाले परिसर में ले जाकर दोनों की लात-घूंसे से जमकर पिटाई की। इसके बाद हसनैन की जेब से 4500 रुपये नकद और बाइक छीनकर फरार हो गए।

घटना की सूचना तत्काल पीड़ितों ने पीआरवी 112 को दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से भाग निकले। इसके बाद दोनों भाई मिर्जामुराद थाने पहुंचे और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लिखित तहरीर दी। इस संबंध में हल्का इंचार्ज महेंद्र सरोज ने बताया कि पीड़ित की तहरीर प्राप्त हो चुकी है और मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Share this story