वाराणसी: राम तारक आंध्रा आश्रम में दो भाइयों ने फांसी लगाकर दी जान फांसी से मौत, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

varanasi crime
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के मानसरोवर इलाके में स्थित राम तारक आंध्रा आश्रम में दो सगे भाइयों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। दोनों भाई, पी. लक्ष्मी नारायणम (34 वर्ष) और लोक विनोद (32 वर्ष), आंध्र प्रदेश के नारायणपुरम, जिला वेस्ट गोदावरी के निवासी थे। वे 28 अगस्त को आश्रम में आकर रुके थे और दोनों ने गमछे की सहायता से कुंडी से लटककर अपनी जान दे दी।

varanasi crime

घटना का पता तब चला जब मंगलवार को सफाईकर्मी ने कमरे से दुर्गंध आने की सूचना आश्रम के ट्रस्टी मैनेजर वी. वी. सुंदर शास्त्री को दी। सूचना मिलते ही एसीपी भेलूपुर धरजंय मिश्रा और इंस्पेक्टर विजय शुक्ला फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मैनेजर की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया, जिसके बाद दोनों भाइयों के शव फांसी पर लटके मिले।

varanasi crime

पुलिस के अनुसार, पहले बड़े भाई ने फांसी लगाई थी और उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। छोटे भाई ने उसके बाद आत्महत्या की। कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, और दोनों की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की संभावना जताई जा रही है। दोनों की मौत के पीछे मोक्ष प्राप्ति की मंशा होने की आशंका भी जताई जा रही है।

varanasi crime

आश्रम के मैनेजर ने बताया कि दोनों भाई आश्रम में नियमित रूप से भोजन और नाश्ता करते थे, लेकिन 5 सितंबर के बाद से बाहर नहीं दिखाई दिए। सीसीटीवी फुटेज में 8 सितंबर को छोटे भाई को कमरे से बाहर निकलते और कूड़ादान अंदर ले जाते हुए देखा गया, जिसके बाद से दरवाजा नहीं खुला था।

varanasi crime

घटना के बाद आश्रम में ठहरे आंध्र प्रदेश के यात्रियों में भी चर्चा शुरू हो गई और कई लोगों ने दोपहर का भोजन नहीं किया। पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन जब्त कर जांच शुरू कर दी है और उनके रिश्तेदार मल्ला तिरुपति राव से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। 

varanasi crime

आश्रम के मैनेजर ने बताया कि यह आश्रम दक्षिण भारत के तीर्थयात्रियों के लिए है, जहाँ नॉन-एसी कमरा 200 रुपये और एसी कमरा 900 रुपये में किराए पर उपलब्ध है। दोनों भाइयों ने काशी भ्रमण करने आने के बारे में जानकारी दिया था। कमरा लेकर आश्रम में रहने लगे। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य चीजों की जांच पड़ताल में जुट गई है।

varanasi crime
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story