वाराणसी : दो बाइकों की आमने-सामने भिडंत, एक की मौत, मचा कोहराम 

vns

वाराणसी। चोलापुर थाना के भोहर (चमरहा) गांव में गुरुवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार घायल हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

भोहर गांव निवासी आशीष कुमार (33) गुरुवार की सुबह बाइक से जा रहा था। जैसे ही गांव के बाहर निकला तभी सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। इससे आशीष कुमार को गंभीर चोटें आईं। उसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडलीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। रो-रोकर उनका बुरा हाल रहा। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story