वाराणसी : दो बाइकों की आमने-सामने भिडंत, एक की मौत, मचा कोहराम 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चोलापुर थाना के भोहर (चमरहा) गांव में गुरुवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार घायल हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

भोहर गांव निवासी आशीष कुमार (33) गुरुवार की सुबह बाइक से जा रहा था। जैसे ही गांव के बाहर निकला तभी सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। इससे आशीष कुमार को गंभीर चोटें आईं। उसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडलीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। रो-रोकर उनका बुरा हाल रहा। 
 

Share this story