वाराणसी : तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल
वाराणसी। शिवपुर थाना के चांदमारी दांदूपुर पुल से उतरते समय तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
जंसा थाना के कुंडी सत्तनपुर निवासी अनिल कुमार सिंह (52 वर्ष) बाइक से सारनाथ स्थित अपने मामा की दुकान पर जा रहे थे। खेती के लिए बीज लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। पुल से उतरते समय हरहुआ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इसी दौरान बड़ागांव थाना के हरहुआ भगतुआ गांव के अवनीश कुमार गौतम की बाइक में भी टक्कर लग गई। इससे बाइक सवार घायल हो गए।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल अवनीश और अनिल कुमार सिहं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया। दूसरे का इलाज चल रहा है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।