वाराणसी :  नौकरी दिलाने के नाम पर 8 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सेवापुरी थाना क्षेत्र में नौकरी के नाम 8 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। 

सेवापुरी थाना क्षेत्र के दिलावलपुर गांव निवासी शिवकुमार सिंह ने कपसेठी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके भाई हर्षित सिंह को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की गई। अनुज कुमार सिंह निवासी बखरियां (लोहता) और शरद कुमार तिवारी निवासी मडियाहू (जौनपुर) ने बलभद्र इंटर कॉलेज, पाली सुभाषपुर (जौनपुर) में बाबू की नौकरी दिलवाने का लालच दिया। इसके एवज में दोनों ने 8 लाख रुपये वसूल लिए। इतना ही नहीं, उन्होंने हर्षित को फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया।

जब हर्षित सिंह नियुक्ति पत्र लेकर कॉलेज पहुंचे तो पूरा मामला सामने आया और उन्हें पता चला कि पत्र नकली है। इसके बाद पीड़ित परिवार ने कपसेठी थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। थाना प्रभारी सधुवन राम ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Share this story