वाराणसी : ट्रक ड्राइवर को असलहा सटाकर 55 हजार की लूट, पुलिस तलाश रही सीसीटीवी फुटेज
संवाददाता- राकेश कुमार सिंह
वाराणसी। रामनगर थाना के भीटी चौकी अंतर्गत पालकी होटल के समीप ट्रक चालक को असलहा सटाकर 55 हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित ट्रक चालक जय सिंह ने 112 नंबर पर फोनकर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों का पता लगाने में जुटी है।
जौनपुर के केराकत निवासी ट्रक मालिक वीरेंद्र प्रताप सिंह का चालक जय सिंह ट्रक लेकर कहीं जा रहा था। इसी दौरान पालकी होटल के पास रात लगभग सवा एक बजे तीन बाइकों पर सवार नौ लुटेरे पहुंचे। लुटेरों ने ट्रक को रोक लिया। वहीं चालक को असलहा सटाकर 55 हजार रुपये लूट दिए।
चालक ने 112 नंबर पर फोनकर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी ली। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों का पता लगाने में जुट गई। हाईवे पर लुटेरों का गिरोह सक्रिय है। पांच दिनों पूर्व भी राधिका पेट्रोल टंकी के समीप पिकअप गाड़ी से सवा लाख रुपए लूट का मामला प्रकाश में आया था, लेकिन पुलिस ने इस घटनाक्रम को फर्जी बताया था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।