वाराणसी : हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन ने ट्रक चालक को मारी टक्कर, मौत
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बिहड़ा स्थित नेशनल हाईवे पर सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। तेज रफ्तार से आए भारी वाहन ने ट्रक चालक को कुचल दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में चालक को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फतेहपुर जनपद के खागा क्षेत्र अंतर्गत भोगलपुर निवासी गणेश पाल (45) कानपुर नंबर की ट्रक लेकर प्रयागराज की ओर जा रहा था। सफर के दौरान वह बिहड़ा के पास नेशनल हाईवे पर ईंधन टंकी में ताला लगाने के लिए रुका था। गणेश पाल ट्रक के पास खड़े होकर डीजल टंकी में ताला बंद कर रहा था, तभी पीछे से अचानक तेज गति में आए एक भारी वाहन ने साइड से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गणेश वाहन के नीचे आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद गणेश पाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने संरक्षण में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस हादसे में शामिल वाहन की पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

