वाराणसी : निरस्त रहेंगी ट्रेनें, नान इंटरलाकिंग काम से परिचालन प्रभावित 

train
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के तहत औड़िहार-भटनी रेल खंड का दोहरीकरण कराया जा रहा है। शुक्रवार से पांच नवंबर तक नान इंटरलाकिंग कार्य किए जाएंगे। इस दौरान ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। 

वाराणसी मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि रेल खंड दोहरीकरण के चलते पांच ट्रेनें निरस्त रहेंगी। शुक्रवार से 10 नवंबर तक वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस, आठ नवंबर तक बनारस-भटनी विशेष, नौ नवंबर तक वाराणसी सिटी-भटनी विशेष और दो से आठ नवंबर तक बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी। 

इसके अलावा बापूधाम एक्सप्रेस 30 अक्टूबर से लेकर एक, छह और आठ नवंबर को रद्द रहेगी। वहीं लिच्छवी एक्सप्रेस व छपरा एलटीटी एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story